हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश ने अपना 21st सालाना लोहरी महोत्सव जो नई दिल्ली में बहुत ही उत्साह से मनाया गया । दिल्ली में रह रहे हिमाचली लोगों के लिए यह उत्साहित करने वाला प्रोग्राम हुआ,जो की क्रोना महामारी के बाद काफी दिनों के बाद मनाया गया। लोग इसका बहुत ही दिनों से इंतजार कर रहे थे।
हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश के सदस्यों ने इस प्रोग्राम को करने के लिए बहुत महनत करी और बहुत ही अच्छे ढंग से यह सालाना लोहरी महोत्सव मनाया गया। इस प्रोग्राम में हिमाचली लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
दिल्ली एनसीआर में रह रहे हिमाचली लोग और हिमाचली संस्थाओं से जुड़े हुए सभी लोगों ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश से भी कई गणमान्य लोगों ने इस प्रोग्राम में आ कर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।
हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मैनेजर सिंह, महासचिव श्री कुलबीर सिंह राणा एंड चेयरमैन रणजीत सिंह राणा जी की टीम ने प्रोग्राम का बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोग्राम का आयोजन किया। सभी आये हुए गणमान्यों लोगों का हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश के सद्श्यों द्वारा स्वागत किया।
मुख्य अतिथि :
विनोद बिछेती चेयरमैन DPMI,सीमा शांख्यान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिटिया फाउंडेशन, हिमाचल मंडी सभा के अध्यक्ष श्री K.R. वर्मा जी, काँगड़ा बैंक के चेयरमैन एवम बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स एवम कई सभाओं के पदाधिकारी भी आये हुए थे।
इसके साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग जैसे के किशोरी लाल शर्मा जी, मनोहर लाल ठाकुर, कुलभूषण जी, राजेन्दर शर्मा , मंजू जैन जी, मनोज डोगरा, सुभाष ठाकुर, राकेश ठाकुर, अनीता जी, सतीश वेदी जी, पृथ्वी राज जी, मोहिंदर डोगरा , अजीत चौहान, नरेश ठाकुर, विजय डोगरा , जगदीश भरमौरिया , के सी राणा , सिद्धार्थ शर्मा , प्रेम चौहान, राजन जी और भी अन्य।
कल्चर प्रोग्राम :
हिमाचली सांस्कृतिक कला मंच दिल्ली के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर हिमाचली नाटी जो की सनी जी की टीम ने अपनी परफॉरमेंस दी। लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
हिमाचल से आये हुए अन्य ग्रुप भाषा एवम संस्कृति विभाग शिमला के सौजन्य से सरस्वती स्वर सगम की टीम धर्मशाला से पूनम जी की टीम ने अपनी performance दी और लोग इस प्रोग्राम को देखने की लिए अपनी अपनी जगह पर खड़े हो कर झूमने लगे और बहुत ही चाव से प्रोग्राम देख रहे थे एवम सभी अपने अपने फ़ोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
हिमाचली सिंगर स्टार ऋचा शर्मा ने बहुत ही सूंदर हिमाचली गाने गाये और लोगों को खूब नचाया।
इसके इलावा बलदेव शांख्यान, विकास राणा, लवली सिंह सिंधुरिया, श्रवण कुमार, सुनीता राणा , बबलू भलारिया, विनोद डोगरा जी ने अपनी अपनी परफॉरमेंस दी।
फेमस सिंगर मोहित गर्ग की परफॉरमेंस:
हिमाचल के फेमस सिंगर मोहित गर्ग जी ने तो लोगों में जोस भर दिया और सभी लोगों को अपने गानों पर नचाया। यह अभी तक का दिल्ली में किसी हिमाचली सिंगर द्वारा इतने हिमांचली समूह (लोगों ) को एक साथ नाचने का रिकॉर्ड ही है। जो की कुलबीर राणा की टीम ने कर दिखाया। इस के लिए मोहित गर्ग एंड हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश की टीम बधाई के पात्र हैं।
इसके इलावा छोटे छोटे हिमाचली कलाकारों ने अपनी अपनी पहाड़ी गानों पर परफॉरमेंस दी। शिवांगी राणा और उनकी छोटी सिस्टर ने भी अपनी परफॉरमेंस दी। शिवांगी राणा का बहुत ही प्यारा गाना “माये ने मेरिये “ लोगों को बहुत ही अच्छा लगा। इसके इलावा भी कई अन्य कलाकार थे जिन्होने इस प्रोग्राम में चार चाँद लगाए।
हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश क़े सदस्य अतिथिओं का भी साथ साथ में स्वागत कर रहे थे। साथ साथ में लोहरी की खिचड़ी एवम हिमाचली धाम का भी इंतजाम बहुत ही अच्छे ढ़ग से किया हुआ था।
इसके साथ साथ हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश की टीम ने हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया हुआ था। लोग अपना ब्लड प्रेशर , शुगर एवं कई अन्य टेस्ट भी करवा रहे थे। यह इस संस्था द्वारा बहुत ही अच्छा इनिशिएटिव लिया गया।
इस प्रोग्राम का बहुत ही अच्छे ढंग से आयोजन किया। इसके लिए हिमाचल समाज दिल्ली प्रदेश की पूरी टीम कॉ बधाई देते हैं और आगे भी इस तरह से प्रोग्राम करने की उम्मीद करते हैं।