हिमाचल परिवार दिल्ली प्रदेश संस्था ने नवनिर्वाचित सांसदों को किया सम्मानित!
हिमाचल परिवार दिल्ली प्रदेश संस्था द्वारा एवम प्रवासी हिमचालिओं द्वारा हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों अभिनँदन एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सम्मानित किये गए सांसदों में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से पांचवी बार भारी मतों से जीत कर आए सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर और शिमला से जीत कर आए सांसद सुरेश कश्यप व् काँगड़ा सीट से पहली बार भारी मतों से जीत कर आए सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज शामिल रहे। सभी सांसदों का हिमाचली टोपी व् पुष्प गुच्छ व् स्मृति चिन्ह देकर सभी सांसदों को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में दिल्ली एनसीआर कि कम से कम बीस हिमाचली संस्थाओं ने सिरकत की जिनको हिमाचल परिवार दिल्ली प्रदेश संस्था ने सभी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। संस्था के प्रधान उमेश शर्मा की अगुवाई में हिमाचल की समस्याओं से सबंधित एक ज्ञापन पत्र सभी सांसदों को सौंपा गया। ताकि हिमाचल की आवाज संसद पटल पर उठाया जाए। संस्था के प्रधान ने अपने आने वाले कार्यक्रमों की घोसना भी की। इस अवसर पर संस्था के प्रधान उमेश शर्मा , चेयरमैन के के सकलानी , वाईस चेयरमैन पवन शर्मा, उप प्रधान अनीता जरियाल , परीक्षितराज कपिल, संजीव डोगरा, महासचिव राजिंद्र शर्मा ,सहसचिव मनोज डोगरा , और अन्य कार्यकारणी सदस्य ऍम सी राणा, अनिरुद्ध शेर सिंह , संजय राणा, राहुल राणा, अजीत चौहान , नरेश ठाकुर , जीवन शर्मा, राजेश चौधरी , दिनेश राणा, सतीश शर्मा, विजय डोगरा, विशाल मनकोटिया , मनोहर ठाकुर और कई अन्य महा हस्तिंया भी शामिल रहीं । कुलबीर राणा ने स्टेज का सचालन बहुत अच्छे ढंग से किया।
Himachal State President Dr. Rajeev Bindal said that Pran Pratishtha Day will be made memorable. He said that a grand program of Pran Pratishtha is taking place in Ram Janmabhoomi. He said that this is a day of joy for all the countrymen and people of Himachal Pradesh.
Manoj Dogra :Himachal Samaj, Delhi Pradesh, a social organization of Himachalis living in Delhi, celebrated its 22nd Lohri and New Year annual festival on Sunday 7th January with great joy and enthusiasm at Vindal Vatika Sant Nagar Burari Nathu Pura Delhi.
Mr. Manejer Singh Leader of Himachal Samaj Delhi Pradesh said that like every year, this year also various types of cultural programs based on the art and culture of Himachal presented by Himachali folk artists and singers.
Mohit Garg, a very famous singer from Himachal, made people dance to his songs.
There are many Himachali singers living in Delhi also gave their performance like Vinod Dogra, Deeksha Thakur, Baldev Sankhyan, Sunita Rana. Kulbir Rana and Vikas Rana also forced people to dance.
Special guests dignitaries of Himachal society and representatives of social service organizations who came to the function were specially honoured. Specially in the function, the President of Temple Cell BJP Delhi State Karnal Singh said from the stage towards Ghosna that a special train and arrangements for accommodation, food and darshan will be made for the Himachalis living in Delhi to go to Ram Temple Ayodhya in his cell. It will be free of cost from Shri Baba Balak Nath Ji, the family deity of Himachals.
On behalf of Himachal Samaj Delhi Pradesh, Ranjit Singh Rana honored him by wearing a memento and a Himachali cap, the pride of Himachal. General Secretary Kulbir Rana said that all the guests who came to the Himachali function enjoyed the delicious and delicious traditional Himachali Dham prepared by the cooks specially brought from Himachal.
Special guests at the function included K K Saklani, Prakash Sharma, S N Sharma, Kulbhushan Pradhan, Vijay Dogra, Manohar Lal Thakur, Yasodha ji, Pradeep thakur, Rakesh Chandra, Gandhi ji, Rajendra Thakur, Kishori lal Sharma, Manoj Dogra, Valdev Sakhyan, Subhash Thakur, Puneet Sharma, Pawan Vasudev, Pawan Sharma, Lalit Dogra, Rakesh Thakur, Satish Bedi, Ajit Chauhan, Naresh Thakur, Rajendra Sharma, Rajneesh Katoch, Rahul, Anirudh Sharma and many other famous personalities were presented in the program.
Weather changed in Himachal and Leh-Manali Highway closed, Snowfall near Atal Tunnel and many other area in Himachal.
Temperature got down due to Snowfall in Himachal and near wise state. On Thursday, the maximum temperature in Una was 29.0, Kangra 27.6, Sundernagar 27.3, Bhuntar 26.4, Mandi 26.3, Dharamshala 25.0, Nahan 24.5, Chamba-Solan 24.1, Shimla 19.2, Manali 17.4, Kalpa 15.8, and Kufri recorded 12.3 degrees Celsius.
BJP leader Shri Anurag Singh Thakur celebrated today with Himachali People “Holi Milan” at his residence Delhi.
It was really wonderful time when from all over Delhi Himachali people reached to meet Shri Anurag thakur on occasion on “Holi Milan” and he wishes the countrymen for the festival of colours and said that this is the occasion for celebrating brotherhood.
Mahashivaratri Bhandara was organized in the premises of Delhi Mandi House, Himachal Bhawan. This Bhandara was organized by the employees of Himachal Bhavan, along with the help of the people of Himachal living in Delhi.
Every year on the occasion of Mahashivratri by staff member of Himachal Bhawan, on the day of Shivratri, kirtan and bhajan also organize in the Shiva temple in the courtyard of Mandi House.
This time also this Bhandara was organized by the staff member of Himachal Bhawan with the cooperation of the people of Himachal. All Himachalis who living in Delhi , NCR and people associated with Himachali organizations participated in this Bhandara.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 28th दिसंबर 2022 को 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। 3 दिन 28 से 30 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले युवा उत्सव में पूरे राज्य से आए लगभग 500 युवा प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।
इनमे से लोक गीत , शास्त्रीय गायन , सितार वादन , लोक नृत्य , हारमोनियम वादन, बांसुरी वादन , वाग्मिता , पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धाओं में युवा कलाकार अपनी अपनी पर्फॉर्मन्सेस देंगे। इनकी कला को परखने के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए प्रतिष्ठित विद्वान और कलाकार निर्णायक मंडल जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, यादविंदर शर्मा, विशाल ठाकुर , डॉ. निर्मल सिंह, सतीश पुजारी, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द रहेंगे।
माण्डव्य कला मंच का राष्ट्रीय गणतंत्र परेड 2023 के लिए चयन रचा इतिहास
हिमाचल प्रदेश की विख्यात संस्था माण्डव्य कला मंच ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की
ग्रैंड फिनाले में मांडव्य कला मंच मंडी ने अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बनाते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस दिवस 2023 में चयनित होकर हिमाचल प्रदेश के प्र्तिनिधित्तब करने के गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले मंडी जिले के सांस्कृतिक दलों को कभी भी यह मौका नहीं मिल पाया था।
मांडव्य कला मंच मंडी के संस्थापक कुलदीप गुलेरया के अगुवाई में विपिन, राजेश, जितेश, आयुष , पंकज, कोमल , कनिका , समृति, आँचल और हिमाशिका सहित 10 कलाकारों ने कड़ी मेहनत से लोक नृत्य लुड्डी के माध्यम से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के लिए स्थान सुनिश्चित कर इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज कराया।
इससे पहले मंडी जिला के सांस्कृतिक दलों को कभी भी यह मौका नहीं मिल पाया था , सीर्फ 1989 में 34 साल पहले कुलदीप गुलेरया जो की मांडव्य कला मंच मंडी के अभी संस्थापक हैं , और शकुंतला शर्मा दो ही कलाकारों को मौका मिल पाया था।
संस्कृति एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति को संरक्षित व शीर्ष प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न 7 सांस्कृतिक केंद्रों के माध्यम से वंदे भारतम् नृत्य उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ग्रैंड फिनाले में बड़े-2 गणमान्य लोग उपस्थित थे। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी , केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी के रेड्डी जी, संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट और कला क्षेत्र की पदम विभूषण , पदम् श्री , संगीत नाटक अकादमी अवार्डी, नमी डांसर , कोरियोग्राफर जैसी महान विभूतियों ने निर्णायक मंडल में शिरकत कर देश के कोने कोने से छन कर आये 215 सांस्कृतिक दलों के 981 कलाकारों को अपनी परखी नजरों से निहार कर 500 शीर्ष प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड 2023 की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए चयनित किया।
हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव के बात है। इससे हिमाचली युथ और कलाकार जो की हिमाचल की सस्कृति को प्रमोट करने को प्रेरित होंगे।
काकू राम ने दिल्ली में रहने वाले हिमाचली लोगों को बाबा के भजनों पर खूब नचाया
प्रोग्राम था नई दिल्ली के भजनपुर सनातन धर्म मंदिर में श्री शिद बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवम भंडारा जो की श्री सिद्ध सहाय मण्डल (रजि ) द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक काकू राम जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया, काकू राम जी ने बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर से सुन्दर भजन गाये हुन वो कताएँ जो नस्दा धुड़ुआ , वे मनमोहन्या बालक नाथ वे कंदों वुलाबेगा , काम बंदया तेरे मुकने नहीं हो , मेले जाना कालका दे और भी बहुत पॉपुलर गाने गाए। काकू राम की टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से काकू का साथ दिया। इसके साथ श्री कुलदीप गुलेरिया जी ने अपनी प्रस्तुति दी। लोगों ने बहुत ही डांस किया । लोगों को बाबा जी के भजनो पर खूब नचाया। काकू राम जी से लोग मिलने के लिए दिल्ली, एनसीआर से बहुत ही ज्यादा लोग आये हुए थे।
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के निवासी प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम को अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में “हिमाचल की आवाज” “बेस्ट वॉइस ऑफ हिमाचल अवार्ड” “हिम गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा ने काकू राम की कला साधना और उनके अनुभव को देखते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि दिल्ली आईसीआर, कोलकाता , मुंबई, हिमाचल सभा डेराबस्सी, गाजियाबाद, नोएडा ,गुड़गांव ,पुण: और देश के अन्य स्थानों पर कार्य कर रही उनकी यह संस्था आशा करती है कि आज “ हिम गौरव के पुरुस्कार से पुरस्कृत होने वाला यह कलाकार काकू राम भविष्य में “पदम श्री सम्मान ” से सम्मानित हो।
काकू राम को वर्तमान मुकाम तक पहुंचने के लिए अनेकों उतार-चढ़ाव और संघर्षों से गुजरना पड़ा है ।
अपनी अनूठी गायन कला के बल पर काकू राम ने ना केवल चम्बा, हिमाचल ही नहीं अपितु अन्य राज्य में भी पहाड़ी पंजाबी हिंदी गीतों के अलावा भजन गायक के रूप में ख्याति और अहम स्थान बनाया है ।
प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा मेला, त्यौहार, पर्व होगा जिसने काकू राम की प्रभावी उपस्थिति दर्ज ना होती हो।
कार्यक्रम कोई भी हो अगर काकू राम मंच पर है तो पंडाल में दर्शक झूमते ही नजर आते हैं।
गायन की विविधता, अदायगी, नृत्य, प्रस्तुति में जोश, और दर्शकों को सम्मोहित करने की अदा का प्रतिफल यह है कि काकू राम ठाकुर आज प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी के लोक कलाकारों में अपना अहम स्थान बना चुका है ।
मंच कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न ऑडियो वीडियो कंपनियों के माध्यम से हिमाचली लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार व संवर्धन में जुटा यह कर्मयोगी निरंतर कला के पथ पर अग्रसर हो कर नित नए समीकरण बना रहा है।
महानुभाव..” किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि मनुष्य धैर्य, परिश्रम, निस्वार्थ भाव, उत्साह और इमानदारी से निरंतर अपने कर्म पथ पर अग्रसर रहे।
बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करते हुए लक्ष्य साधने के लिए जो भी इंसान अपने पथ पर बढ़ता जाएगा वह अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंच जाएगा “
इन पंक्तियों को चरितार्थ करने वाले प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक काकू राम ने अपनी बाल्यावस्था में जो कल्पनाएं कि, जिन सपनों को देखा उन्हें अपनी अथक मेहनत साधना और मां सरस्वती के आशीर्वाद से साकार होते पाया है।
हिमाचल जिला चम्बा के कीड़ी के दूरस्थ गांव के किसान परिवार में जन्मे काकू राम गायन के प्रति रुचि बचपन से ही थी ।
नन्हा बालक काकू राम जब भी स्थानीय मेलों ,त्यौहारों पर्वो इत्यादि में सुनता तो उन जैसा बनने की कल्पना में खो जाता ।
घर से स्कूल के मार्ग में देवदार के घनेरे ऊंचे ऊंचे पेड़ों के नीचे तोतली गूंजती आवाज से जोर-जोर से गाते काकू राम को यूं आभास होता मानो गाने की आवाज से दर्शक सम्मोहित होकर पेड़ों की शाखाओं के संग झूम रहे हैं ।
यह काकू राम का सौभाग्य ही था कि उनकी कला प्रतिभा को प्राथमिक स्तर पर ही स्कूल के अध्यापकों ने ही पहचान लिया ।
गांव के निर्धन परिवार में जन्मे बालक के कंठ में सरस्वती माता के वास का परिणाम था कि काकू राम ठाकुर को गुरुजनों ने उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रोत्साहन दिया ।
घरेलू परिस्थितियों के चलते काकू राम ठाकुर के जीवन में संघर्ष का दौर तब आया जब उन्हें अपना घर बार छोड़कर चम्बा शहर में पढ़ना और रहना पड़ा।
नन्हा नासमझ बालक गांव से शहर तो चला आया लेकिन अपने लक्ष्य ,अपने सपनों से उसका ध्यान ना हटा अब वह शिक्षा के साथ-साथ नए अनजाने लोगों के बीच गायक बनने के लक्ष्य को साधने के लिए सशक्त सेतु को भी तलाशने लगा।
काकू राम को शीघ्र ही योग्य गुरु और मार्गदर्शक के रूप में चम्बा के संगीत विद्वान “अनिल भारद्वाज ” का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
उन्होंने न केवल गायन बारीकियों से ही काकू राम ठाकुर को अवगत करवाया अपितु कला के क्षेत्र में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साधना, समर्पण, स्पष्टवादिता जैसे सदगुणों को अपनाने की शिक्षा दी।
काकू राम ने “हिम गौरव” का अपना अवार्ड अपने माता-पिता, गुरुजनों , साथियों व संघर्ष के समय मदद करने वाली सभी शख्सियतों को समर्पित किया है ।