Kaku Ram Thakur Live Performance Delhi

Kaku Ram Thakur Live Performance Delhi
काकू राम ने दिल्ली में रहने वाले हिमाचली लोगों को बाबा के भजनों पर खूब नचाया 
kaaku ram thakur

प्रोग्राम था नई दिल्ली के भजनपुर सनातन धर्म मंदिर में श्री शिद बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवम भंडारा जो की श्री सिद्ध सहाय मण्डल (रजि ) द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक काकू राम जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया, काकू राम जी ने बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर से सुन्दर भजन गाये हुन वो कताएँ जो नस्दा धुड़ुआ , वे मनमोहन्या बालक नाथ वे कंदों वुलाबेगा , काम बंदया तेरे मुकने नहीं हो , मेले जाना कालका दे और भी बहुत पॉपुलर गाने गाए। काकू राम की टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से काकू का साथ दिया। इसके साथ श्री कुलदीप गुलेरिया जी ने अपनी प्रस्तुति दी। लोगों ने बहुत ही डांस किया । लोगों को बाबा जी के भजनो पर खूब नचाया। काकू राम जी से लोग मिलने के लिए दिल्ली, एनसीआर से बहुत ही ज्यादा लोग आये हुए थे।

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 20th November 2022

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 20th November 2022

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की चौकी एवम भंडारा जो की 20 नवम्बर, 2022 को, रोहिणी , पीतम पूरा, नई दिल्ली में हिम सामाजिक संगठन (पंजी.) द्वारा मनाया गया।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक श्री करनैल राणा जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया, करनैल राणा जी ने बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर से सुन्दर भजन गाये और लोगों को बाबा जी के भजनो पर खूब नचाया। करनैल राणा से लोग मिलने के लिए दिल्ली, एनसीआर से बहुत ही ज्यादा लोग आये हुए थे।

करनैल राणा जी ने भजनों से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया था।

इसके साथ यह प्रोग्राम हिम सामाजिक संगठन (पंजी.) द्वारा आर्गनाइज्ड किया गया था। साथ में बाबा जी के भंडारे का इंतजाम किया हुआ था। लोगो ने बाबा जी के भंडारे का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर बड़े बड़े गणमान्य लोगो ने बाबा जी के दरबार में हाजरी लगाई। जैसे की सतीश बेदी जी, के आर वर्मा जी, किशोरी लाल शर्मा जी, सजीव राणा जी, राजेश ठाकुर जी, राजेश चौधरी , पवन शर्मा , योशोदा जी, रेनू जी, हिमाचली संस्कृति कला मंच की सन्नी जी और भी बहुत सारे लोगों ने हाजरी दी।

हिम सामाजिक संगठन के लोगो चेयरमैन रविंदर कुमार शर्मा, प्रेजिडेंट संजीव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी कुलवंत सिंह राणा, दिनेश भारद्धाज, राम रतन जी, प्रताप चाँद शर्मा, बीर सिंह रियाल , संजय कुमार अवस्थी , पंकज शर्मा,सुरिंदर सिंह डोगरा, के के शर्मा, रमेश वर्मा, विजय डोगरा, राकेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, मेघ नाथ डंडा , राकेश चन्दर, राहुल राणा, कपिल शर्मा , संजीव कुमार ज। सभी लोगों ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोग्राम को आर्गनाइज्ड किया हुआ था, उन्होंने सभी का बहुत अच्छी तरह से लोगों का स्वागत किया। हिम सामाजिक संगठन की सारी टीम को हिमाचल वंडर्स की तरफ से मुबारक की आपने बहुत ही अच्छा प्रोग्राम किया।

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 30th April 2022

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की चौकी एवम भंडारा जो की 30 अप्रैल, 2022 को जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति (पंजी.) जय ज्वाला डोगरा मन्दिर बी -व्लॉक, हिमाचल धर्मशाला, कर्मपुरा, नई दिल्ली में मनाया गया ।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विनोद डोगरा जी एवम महंत श्री गोपाल जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया,महंत श्री गोपाल जी ने भजनों की शुरुयात गणेश बंदना से की और बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर भजन गाये।

हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विनोद डोगरा जी ने बाबा क़े भजनों पर लोगों को खूब नचाया । गायक विनोद जी ने दिल्ली में रह रहे हिमाचली लोंगो व् अन्य लोगों को बाबा जी की गाथा सुना कर ,और लोंगो को बाबा बालक जी की भेटों पर खूब नचाया। और लोगों को बहुत ही आनंद लिया।

गायक विनोद डोगरा जी ने सभी बाबा क़े भेटों जैसे की “हुन बो कांताएँ जो नासदा धुरुआ , ” तेरी जय हो दुदा धारी”, शाढि भी गली बिच आओ बाबा जी, सबना दा रखवाला हो शिवजी और भी कई फेमस बाबा जी क़े भजनों का गुणगान किया।

गायक विनोद डोगरा जी नें जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति (पंजी.) जय ज्वाला डोगरा मन्दिर एवम सहयोगी हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (पंजी), किशोरी लाल शर्मा जी प्रधान, शशि कँवर बरिष्ठ उप प्रधान , अजय कतना उप प्रधान , सी एल सुग्धा महा सचिव , कश्मीर सिंह कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी का धन्याबाद किया।

जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति सदस्य नें बहुत ही अच्छे ढंग से इस प्रोग्राम का इंतजाम किया हुआ था। बाबा जी का पंडाल बहुत ही सुंदर लग रहा था। इसके इलावा कई गणमान्य लोंगो ने पंडाल में हाजरी लगाई।

बाबा जी की भंडारे में लोगों ने हिमाचली धाम का भी लुफ्त लिया ।

हर साल बाबा जी का जागरण ओर बाबा जी की चौकी हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है ।

जय ज्वाला डोगरा मन्दिर, कर्मपुरा हर महीने क़े पहले इतवार को बाबा बालक नाथ जी का गुणगान ओर भंडारा होता है।

23rd Sidh Shri Baba Balak Nath Jagran and Bhandara Organized – 16th April 2022

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का 23rd विशाल जागरण एवम भंडारा जो की 16 अप्रैल, 2022 को बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास दिल्ली में मनाया गया । 

गायक हंसराज जी “बे मनमोनया बालक नाथा कंदो बुलावेगा ” , “बड़ी प्यारी लगदी हो मिजो कांगड़े दी माता” और भी बहुत सारे।



इस अवसर पर प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक हंसराज जी एवम हिमाचली लोक गायिका रंजना कुमारी जी ने बाबा जी और माता जी की भेटों का फेमस हिमाचल झनकार बैंड के साथ गुनगान किया, बाबा जी की भेंटो पर लोंगो को खूब नचाया । 

गायक हंसराज जी नें श्री कृष्ण ठाकुर जी,जो की मंदिर क़े अध्यक्ष हैं, बाबा बालक नाथ सहायक समिति शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर का धन्याबाद किया। माता जी जोत ज्वाला जी से हर साल की तरह लाइ गई थी।

बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास कमेटी सदस्य नें बहुत ही अच्छे ढंग से इस प्रोग्राम का इंतजाम किया हुआ था। बाबा जी का पंडाल बहुत ही सुंदर लग रहा था। इसके इलावा कई गणमान्य लोंगो ने जैसे की श्री राकेश ठाकुर, ललित डोगरा जी, सतीश एवम बाबा जी क़े पंडाल में हाजरी लगाई।

बाबा जी की भंडारे में लोगों ने हिमाचली धाम का लुफ्त लिया ।

बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास, दिल्ली हर साल बाबा जी का जागरता हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ।

मंदिर क़े अध्यक्ष श्री कृष्ण ठाकुर जी ने बताया की 10 अप्रैल 2022 को बाबा बालक नाथ जी की शोभा यात्रा निकली गयी , जिसमे सभी मुबारकपुर, प्रताप विहार व् आस पास की लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बाबा जी शोभा यात्रा सुबह 6 बजे से शुरु हुई और रात को 9 बजे तक चली। लोगो ने बाबा की लंगर का भी दिन में इंतजाम किया हुआ था।

Live Jagran Mubarkpur Delhi By Naati King Kaaku Ram Thakur 13th April 2019

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का 22th जागरण एवम भंडारा जो की 13 अप्रैल, 2019 को बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास दिल्ली मैं मनाया गया । 

Read more