Himachali Famous Lok Gayak Raaz Jary

हिमाचली फेमस लोक गायक राज़ जैरी जी से मिलिए

आज हम आपको अपने फेमस हिमाचली फोक सिंगर जो की फेमस हैं आज की डेट में सुपर डुपर हिट गाना “तेरा मेरा लगन” जिसके की 14M + Views on channel or जिसका का पार्ट 2nd भी रिलीज़ हो चुका है। जी हाँ इनका नाम राज जरयाल है और लोग अब इन्हे राज़ जैरी के नाम से जानते हैं।

raaz jaary

जो की हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा , तहसील, ज्वाली, विलेज बाड़ा से वेलॉन्ग करते हैं । राज़ जैरी जी बताते हैं कि इन्हे गाने का शोक बचपन से ही रहा है। और यह स्कूल में भी गाते थे पर शर्म के कारण गाने में डर लगता था।



राज़ जैरी जी बताते हैं की इनके ही गाँव की एक जागरण पार्टी थी और यह कभी कभी जाते थे और इनको इस जगह से होंसला मिला। औऱ यह भी बताते हैं की जब इनको कोई गाने की लिए बोलते थे तो यह शर्म से नीचे बैठकर गाया करते थे। औऱ धीरे धीरे जागरण में गाना शुरू किया। औऱ लोगों को अच्छा लगने लगा औऱ इनको मोटिवेशन मिलने लगा।


पहला गाना इन्होने 2018 में लिखा जो की भोलेनाथ के चरणों में समर्पित किया था उसका नाम था Solde Da Haar । इसके बाद इन्होने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। लगभग 28 गाने चल रहे हैं औऱ लोग इनको पसंद करते हैं। जो यह अभी इनका गाना वर्ल्ड वाइड बहुत ही फेमस हुआ “तेरा मेरा लगन” भोलेनाथ की कृपा से। गाना खुद लिखा था औऱ कम्पोजीशन इनके यार की थी।

“तेरा मेरा लगन ” से पहले राज़ जैरी जी के और भी गाने हिट हुए हैं , जो की ऑडियो औऱ वीडियो लोगों तो बहुत पसंद आये। जो की लम्बी लिस्ट है।

राज़ जैरी जी के गाने और भजन

तेरा मेरा लगन, तेरा मेरा लगन 2, गुजरो, गुजरी नंदपुर दी , जानी मेरी , गद्दियाली नाटी गुजरो 2 , दही वाली मटकी YouTube पर काफी वायरल हुए।

भजन : जंगला राइ जोगी, भजना दा बेला , आरतिया दिया बेला, सोलडे दा हार , नाज़्गुरु राइ राज और अन्य कई हैं।

राज़ जैरी जी ने पहाड़ी short मूवीज जिसका नाम उडता ग्राम है उसमे भी काम किया जो की रिकॉर्ड चैनल पर है।

राज़ जैरी जी की लाइव परफॉरमेंस

2019 में दिल्ली में राज़ जैरी जी ने लाइव शो किया। जैरी जी ने काफी प्रोग्राम किये , दशहरा के शो किये
हरियाणा डिस्ट्रिक्ट रेवाड़ी में जागरण किया, रामपुर शिमला में भी प्रोग्राम किया, और भी कई इनके प्रोग्राम चल रहे हैं। यह खुद लिखते भी हैं , और हिमाचली कल्चर को प्रमोट करते रहते हैं।

राज़ जैरी जी का खुद का यूट्यूब चैनल का नाम है Pahadi Stars Production जिसके पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।