उतर भारत का प्रसिद्ध शनि देव मन्दिर लंबलू हमीरपुर, हिमाचल
लंबलू , जो की बॅमसन तहसील हमीरपुर हिमाचल मैं आता है !
लंबलू हमीरपुर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है! बॅमसन तहसील से 3 किलोमीटर की दूरी पर है!
दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं , तथा अपनी मनो कामना पूरी होने पर आते हैं|
इस जगह पर बड़ी शनि देव जी की मूर्ति है, लोग बड़ी श्रधा के साथ दूर दूर से दर्शन करते हैं!
लोग तोला ओर पूजा भी करबाते हैं! यह एक प्रसिद्ध मंदिर है |यहॉ पर हर शनि बार को लंगर भी लगता है !
ईस जगह से आप हमीरपुर, सुजानपुर, काँगड़ा, सुंन्दर नगर, मॅंडी के लिए भी जा सकते हैं!
अन्य प्रसिद्ध मन्दिर जो की हिमाचल में हैं
- ज्वालामुखी मंदिर – काँगड़ा
- चामुंडा मंदिर – काँगड़ा
- माता चिंतपूर्णी देवी मंदिर
- बाजरेशवरी देवी मंदिर – काँगड़ा
- बाबा बालकनथ जी मंदिर
- नैना देवी मंदिर – बिलासपुर
- लक्ष्मी नारायण मंदिर– चम्बा
- जाखू मंदिर – शिमला